गाजियाबाद: फैक्ट्री मालिक श्री अनिल अरोड़ा उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र अविनाशीलाल नि0 194/6 ईस्ट माडल टाउन, मेरठ मार्ग स्थित अपनी जे0पी0 इंडस्ट्रीस बोझा फैक्ट्री से घर जाने के लिये स्कूटी स्टार्ट की तभी चार पहिया वाहन से चार लोग आये और श्री अनिल अरोड़ा को गाड़ी में बैठाकर चले गये। दि0 26.1.18 को अपहरणकर्ताओं द्वारा 02 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गयी। इस संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण किये जा रहे थे।
दिनांक 27-01-2018 को क्षेत्राधिकारी द्वितीय गाजियाबाद के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार में थाना ज्वालापुर की तहसील के सामने मुठभेड़ में तीन बदमाशों प्रदीप, राशिद व मोहसिन को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से अपहृत को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, एक सिरिंज, 01 निडिल, 01 इंजेक्शन ;च्ीमदमतहंदद्धए 01 छुरी, दो डोंगल इण्टरनेट, 01 चैड़ा टेप आदि अवैध असलहे बरामद किये गये।
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त प्रदीप ने बताया कि वह 2007 से एयरफोर्स में काॅरपोेरल नाॅन टैक्नीकल 12 विंग चण्डीगढ में कार्यरत है तथा उसके ऊपर लगभग 10 लाख रूपये का कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के लिये ही उसने राशिद के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित किया गया। यह भी बताया कि बरामद कार करनाल टोल प्लाजा हरियाणा से चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रदीप निवासी दुर्गा कालोनी थाना जिन्द हरियाणा ।
2-राशिद निवासी मस्जिद के पास नारंगपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ ।
3-मोहसिन निवासी कुशलिया थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ।
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन, एक खोखा कारतूस व दो जीवित कारतूस ।
2-एक तमंचा 315 बोर, एक जीवित व एक खोखा कारतूस, दो जीवित कारतूस 30 बोर
3-एक स्विफ्ट कार
4-प्रयुक्त मोबाइल फोन, एक सिरिंज, 01 निडिल, 01 इंजेक्शन ;च्ीमदमतहंदद्धए 01 छुरी, दो डोंगल इण्टरनेट, 01 चैड़ा टेप