भारत ने आस्ट्रेलिया से धर्मशाला में चौथा टैस्ट 8 विकेट से जीतने के साथ ही 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली और हर टैस्ट प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी अंतिम सीरीज जीतने का खजाना पूरा कर लिया।
इस रिकार्ड के साथ तीसरा देश बन गया है भारत
भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश बन गया है, जिसने एक ही समय सभी टैस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज जीती है। भारत ने 2005 में जिम्बाब्वे को 2-0 से, 2007 में पाकिस्तान को 1-0 से, 2015 में श्रीलंका को 2-1 से, 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से, 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से, 2016 में इंग्लैंड को 4-0 से, 2017 में बंगलादेश को 1-0 से और 2017 में ही आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर यह खजाना पूरा कर लिया।
इससे पहले Aus और SA के नाम था यह रिकार्ड
आस्ट्रेलिया ने 2004-05 में भारत में बार्डर-गावस्कर ट्राफी जीतकर पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी और फिर 2006-07 में एशेज जीतकर यह कारनामा दोहराया था। दक्षिण अफ्रीका ने 2012-13 में आस्ट्रेलिया को हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
2016-17 सत्र में टीम इंडिया की यह 10वीं जीत
विश्व की नंबर एक टीम भारत की 2016-17 सत्र में यह 10वीं जीत है जो एक सत्र में किसी टीम द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया ने 2005-06 में 12 में से 11 मैच और 1999-00 में 10 में से 10 मैच जीते थे। भारत का एक सत्र में सर्वाधिक मैच जीतने का पिछला रिकार्ड 5 टैस्टों का था जो उसने तीन बार 2004-05, 2009-10 और 2012-13 में किया था।