देहरादून: वर्षा की नन्हीं- नन्हीं बूँदों के साथ आज सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह के विशेष अवसर पर माननीय अतिथि श्री महेश भूपति, अंतरराष्ट्रीय गोल्फर श्री अमनदीप जोहल, विद्यालय के हेडमास्टर श्री राशिद शरफुद्दीन, बोर्ड सदस्य श्री अंशुल पाठक जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व सांस्कृतिक प्रस्तुति से की गई । इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के 61 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न के रूप में ‘स्कूल टाई’ प्रदान की गईं । उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए हेडमास्टर श्री राशिद ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया । श्री राशिद ने खेलों के महत्त्व व शिक्षा के बीच संतुलन की बात की । उन्होंने बताया कि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में टेनिस अकादमी की सफलता के बाद गोल्फ अकादमी की शुरुआत विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है । मुख्य अतिथि ओर जाने-माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएँ दी ओर खेलों में अपार संभावनाओं की ओर संकेत किया । सेलाकुई स्कूल में टेनिस खेलने वाले खिलाडियों की भागीदारी और उनके उत्साह की प्रशंसा करते हुए महेश भूपति ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है । शायद मेरी छवि सबके सामने एक सफल टेनिस खिलाड़ी की है लेकिन इस सफलता के पीछे बहुत सी असफलताओं का भी हाथ रहा है । उन्होंने कहा कि गोल्फ ओर टेनिस जैसे खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं
पिछले 38 वर्षों से शिक्षा अनुसंधान से जुड़े विद्यालय के चेयरमैन श्री ओम पाठक जी ने भविष्य की बात करते हुए आने वाले समय में शिक्षा के बदलते स्वरुप पर बात की और कहा कि आज चरित्र निर्माण के लिए खेलों से बेहतर साधन ओर कोई नहीं । खेलों में हार और जीत से ही हम अपने जीवन में संतुलन का कौशल सीखते हैं तथा शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्तर पर मजबूत बनते हैं । ओलंपिक कमेटी के सदस्य के रूप में श्री ओम पाठक ने खेल, खिलाड़ियों ओर भारत में खेलों के उज्ज्वल भविष्य की बात कही।
श्री ओम पाठक ने कहा कि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल खेलों का शिक्षा के साथ जिस प्रकार का समावेश कर रहा है वह आने वाले समय में शिक्षा का स्वरुप निर्धारित करेगा जो विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकेगा। आने वाले समय में अन्य स्कूल भी इसका अनुसरण करेंगे । श्री ओम पाठक ने कहा, गोल्फ अकादमी बोर्ड सदस्य श्री अंशुल पाठक ओर हेडमास्टर श्री राशिद का सपना है जो महेश भूपति और अमनदीप जोहल के सहयोग से पूरा होगा द्य उन्होंने कहा,”जो कर के दिखाए उसी की जय-जयकार है ।”
बोर्ड सदस्य श्री अंशुल पाठक ने कहा कि शिक्षा ओर खेलों को समान महत्त्व देना होगा । उनका मानना है कि आज के समय में एक विद्यार्थी के लिए शारीरिक फिटनेस और अनुशासन से बेहतर और कुछ नहीं , ओर इस तरह की योजनाओं पर निरंतर काम करते रहने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं ।
अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर अमनदीप जोहल ने इस विद्यालय में अपने जीवन के अनुभव साझा करने व उनको आगे बढाने का अवसर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की , उन्होंने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप शिक्षा ओर खेल दोनों को साथ-साथ लेकर चल सकते हैं, आगे उन्होंने कहा कि ये गोल्फ प्रोग्राम सिर्फ स्कूल के लिए नहीं बल्कि कम्युनिटी के लिए भी है , बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए वे बोले कि सामाजिक कौशल सीखने के लिए खेल सबसे अच्छा जरिया है ।