मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए उन्हें अर्थपूर्ण युवती बताया है. प्रियंका यूनिसेफ की सद्भावना दूत हैं और फिलहाल गृहयुद्ध से विस्थापित सीरियाई बच्चों की मदद के लिए जॉर्डन में हैं.
सीरिया में संघर्ष के चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं या घरों से पलायन करने को मजबूर हुए हैं, तब से बड़ी संख्या में सीरियाई लोगों ने पड़ोसी देश जॉर्डन में आश्रय ले रखा है.
सोनाक्षी (30) ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यूनिसेफ के साथ प्रियंका के काम की सराहना की. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, “यूनिसेफ के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा फिलहाल जो कर रही हैं..उसे हम सभी को करने की महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए, जिससे फर्क पड़ता है..अर्थपूर्ण युवती.”
प्रियंका ने भी अपनी कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वह प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी की अगली फिल्म अभय चोपड़ा निर्देशित ‘इत्तेफाक’ है. यह फिल्म इसी नाम की 1969 में आई फिल्म का रूपांतरण है.