सोनौली: थाना सोनौली पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के इण्डिया गेट के पास से एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला के पास से 6.400 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रूपये बतायी जा रही है।
इस संबंध में थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 168/17 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता को जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता
1-जानकी कामी उर्फ कविता पत्नी खेम बहादुर कामी उर्फ सागर निवासी गजेड़ी वार्ड नं0 8 पोस्ट व थाना बुटवल जनपद रूपनदेही नेपाल ।
बरामदगी
1-6.400 कि0ग्रा0 चरस कीमती 75 लाख रूपये