देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज के आधुनिक समाज में संस्कारों की कमी देखी जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों के सामने मद्यपद्धार्थों का सेवन न करें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को नशे से दूर रखना होगा। इसके लिये पारिवारिक आयोजनों में शराब न परोसी जाए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में सहयोग की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरूआत हरियाणा में पानीपत से की गयी, जहाँ महिलाएं, पुरूषों के अनुपात में बहुत ही कम थी। इस अभियान के बाद वहाँ महिलाओं की संख्या में उम्मीद से अधिक सुधार आया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विधायक एवं मेयर विनोद चमोली भी उपस्थित थे।