सहारनपुर: थाना बडगांव क्षेत्र के ग्राम शब्बीरपुर में हुई घटना के उपरान्त कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोषल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट प्रसारित कर समाज में भ्रान्तियां एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोषिष की जा रही है। सोषल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डालने वालों को सहारनपुर पुलिस की साईबर क्राईम शाखा द्वारा माॅनीटरिंग करते हुए ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये हंै। उक्त परिपेक्ष्य में साईबर क्राईम प्रभारी द्वारा थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 220/17 धारा 67 आई0टी0 एक्ट व धारा 505 (1 सी) व 505 की उपधारा (2) भादवि पंजीकृत कराया गया।
दिनांक 09.05.2017 को थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सोषल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सचिन सिंह अम्बेड़कर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रजापुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
2- राहुल गौतम उर्फ आर गौतम पुत्र यषयष गौतम निवासी नंद वाटिका थाना सदर बाजार सहारनपुर।