बुलन्दशहर: श्री नरेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम किसौला थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ने थाना स्याना पर सूचना दी थी कि उसके बाग में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। इस सूचना पर थाना स्याना पर मु0अ0सं0 469/17 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। शव की शिनाख्त नितिन पुत्र स्व0 ब्रहमसिंह निवासी अम्बेडकर गली कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड के रूप में हुई।
दिनांक 21.12.17 को थाना स्याना पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त चार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित हाजीपुर पुलिया माकडी बम्बे वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 03 डंडे बरामद किये गये है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि मृतक का, अभियुक्त अशोक के घर मना करने के बाद भी आता जाता था जिसकी हत्या कर फेंक दिया गया था। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अशोक कुमार पुत्र गोकुल निवासी अम्बेडकर गली कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2-विपिन पुत्र रनपाल सिंह निवासी अम्बेडकर गली कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3-अरविन्द पुत्र लोकेश निवासी अम्बेडकर गली कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
4-नितिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी अम्बेडकर गली कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल टीवीएस स्टार नं0 यूपी-81वी-5044
2-आलाकत्ल 03 डंडे।