21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद

स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: भारत रत्न- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने कालीदास मार्ग एवं माल एवेन्यू चौराहे पर स्थित स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।लखनऊ: भारत रत्न- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर आज प्रातः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने कालीदास मार्ग एवं माल एवेन्यू चौराहे पर स्थित स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सभागार में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने स्व0 राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित किया। विचार गोष्ठी का संचालन पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी ने किया।

संगोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने स्व0 राजीव जी को सुमनांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के ऐसे महापुरूष का जन्मदिवस है जो पं0 नेहरू और इन्दिरा जी की गोद में पला-बढ़ा। स्व0 राजीव गांधी जी ने जब राजनीति की तरफ कदम रखा तो उन्होने जनकल्याण अपने स्वभाव एवं सोच से किया। उन्होने जनकल्याण अपने स्वभाव से किया सियासत से नहीं किया। उन्होने सियासत नहीं बल्कि जनकल्याण को महत्व दिया। उन्होने कहा कि 15 अगस्त को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने जो कहा उसमें विचार, सोच नजर नहीं आया बल्कि सियासत नजर आया है जिसमें उन्होने कहा कि 17वर्ष पहले जो बच्चा पैदा हुआ है एक वर्ष बाद 18 वर्ष का होने पर वह देश का विकास और निर्माण करेगा। उन्होने जो कहा 18 वर्ष के बारे में उसमें सियासत समझ तो आती है किन्तु 18 वर्ष के मताधिकार का अधिकार जिसने दिया, 18 वर्ष का होने पर जो देश को आगे जाने के लिए तैयार होगा यह स्वभाव और सोच राजीव जी की थी। उन्होने कहा कि जिस आधार की बात आज केन्द्र सरकार हर जगहों पर करती है वह आधार कांग्रेस की देन है यूपीए सरकार ने देश को एकजुट किया था उस यूपीए सरकार ने आधार देने का काम किया जिसमें स्व0 राजीव गांधी जी की सोच उनके विचार का आधार शामिल था। आज कम्प्यूटर हमारे जीवन से जुड़ चुका है जिसको लाने की सोच राजीव जी की थी। भारत में कम्प्यूटर क्रान्ति के आधार राजीव जी हैं। उन्होने कम्प्यूटर के जरिए सिर्फ डिजिटल बनाने की बात नहीं की बल्कि उन्होने पंचायतों, गांवों और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाया। पंचायतीराज व्यवस्था लागू कर गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा। इस देश को संवारने में जहां प0 नेहरू, इस देश को दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए इन्दिरा जी और देश को दुनिया में बराबरी का दर्जा दिलाने में राजीव जी का योगदान रहा। उन्होने कहा कि राजीव जी की सोच और विचार को पत्थरों में नहीं दबाया जा सकता है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व सांसद डॉ0 संतोष सिंह, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री छोटेलाल चौरसिया, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री के0के0 पाण्डेय, श्री प्रमोद सिंह, चौ0 सत्यवीर सिंह, श्री आर0पी0 सिंह, श्री विनोद मिश्रा, डीआरओ श्री दिनेश शर्मा, श्री शिव पाण्डेय, श्री संजय दीक्षित, श्री रमेश मिश्रा, श्री श्रोत गुप्ता, श्री सत्यदेव सिंह, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री अरशी रजा, श्री विजय बहादुर, डा0 जियाराम वर्मा, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री गौरव चौधरी, श्री बोधलाल शुक्ला एड., श्री प्रदीप सिंह, श्री करूणेश राठौर, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्री अयाज खान अच्छू, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, श्री शंकरलाल गौतम, श्री सुनील राय, श्री शमशाद आलम, श्री डी0आर0 सिंह, सै0 हसन अब्बास, श्री रोहित कश्यप, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री गुरदीप प्रकाश आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी द्वारा राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसकी जिम्मेदारी श्री दीपक सिंह एमएलसी एवं श्रीमती अराधना मिश्रा विधायक को दी गयी। जिसके तहत आज एक टीम श्री दीपक सिंह एमएलसी के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम श्रीमती अराधना मिश्रा मोना विधायक के नेतृत्व में क्रमशः सिविल हास्पिटल एवं बलरामपुर हास्पिटल में भर्ती मरीजों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन समस्याओं को सूचीबद्ध करके उससे सम्बन्धित अस्पताल के डाक्टरों से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान कराया गया एवं मरीजों को फल वितरण किया गया। इन दोनों टीमों में विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा एवं एमएलसी श्री दीपक सिंह सहित प्रमुख रूप से श्री शैलेन्द्र तिवारी बब्लू, श्री दीपेन्द्र मिश्रा, श्री सच्चिदानन्द नाथ, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री सचिन बारी, श्री अमित धुनी, श्री करन, श्री मोबीन खान आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया, जिसका संयोजन प्रदेश कंाग्रेस के संगठन मंत्री श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी ने किया। रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री दीपक चौरसिया, श्री योगेश्वर सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री सत्यवान बाजपेयी,  श्री मनोज तिवारी, श्री रोहित कश्यप, श्री जाफर मूसा, श्री नकुल सक्सेना, श्री नावेद नकवी, सै0 अहमद अब्बास जैदी, श्री जावेद अली, श्री पुष्पेन्द्र अवस्थी, मो0 रिजवान, श्री राहुल मिश्रा, मो0 शुएब, श्रीमती मीना रावत, श्री पुनीत तिवारी, मो0 जलीस, श्री मोहित कौल, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री गुरदीप प्रकाश, श्री अमित खरे, श्री स्वतंत्र शुक्ला आदि सैंकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा आर्यसमाज मन्दिर राजाजीपुरम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ0 जियाराम वर्मा के संयोजन में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री रामकृष्ण द्विवेदी पूर्व मंत्री ने किया। चिकित्सा शिविर में विभिन्न जांचें निःशुल्क लोगों को प्रदान की गईं। चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा, श्री सी.पी. भारतीय, श्री तनुज तिवारी, श्री पी0के0 त्यागी, श्री शशिकान्त चौबे आदि शामिल रहे।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि स्व0 राजीव गांधी जी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस मध्य जोन द्वारा मध्य जोन के अध्यक्ष श्री अंकित परिवार के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों के लिए कमाण्ड हास्पिटल, कैण्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से श्री अखिलेश वर्मा, श्री सोमेश सिंह चौहान, श्री विशाल राजपूत, श्री सुभम सिंह, श्री सुनील वर्मा, सुश्री अभव्या सिंह सहित 35 युवा शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More