अलीगढ़: थाना मडराक क्षेत्रान्तर्गत आगरा हाईव पर ग्राम मुगनपुर के पास बस चालक ने लापरवाही से चलाकर ट्रक में सामने से टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 05 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा 15-20 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गय,े जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना मडराक मु0अ0सं0 27/17 धारा 279/308/ 304/120बी/427 भादवि बनाम बस चालक नं0 यूपी-81एएफ-3848 का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों के नाम
1-श्री वाहिद उम्र 68 वर्ष निवासी मोडी नगला थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
2-श्री राज कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कालीदेह थाना गांधीनगर जनपद अलीगढ़ ।
3-श्री पवन कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी नकलाकट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
4-फरमान उम्र 02 वर्ष पुत्र समी अहमद निवासी जामता थाना चंदौस जनपद अलीगढ़ ।
5-कु0 प्रगति शर्मा उम्र 24 वर्ष पुत्री श्रीनिवास नि0 देवशु थाना अतरौली जनपद अलीगढ़।