बलिया: थाना फेंफना में नियुक्त आरक्षी श्री दिलीप सिंह पुत्र स्व0 भोला सिंह नि0 तरवा, आजमगढ़ स्वयं के उपचार हेतु पुलिस लाइन में सम्बद्ध थे तथा रात्रि में बोलेरो सं0 यूपी 50 एई 0225 से चालक राधेश्याम के साथ बलिया-मऊ रोड स्थित राजू ढाबा पर खाना खाने गये थे तभी रोड पर खडेे़ ट्रक से बोलेरा के टकराने से उपरोक्त आरक्षी की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा चालक राधेश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु बीएचयू भेजा गया। इस संबंध में थाना फेफना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की रही है।