कानपुर नगर: थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात में नियुक्त एचसीपी श्री राजेन्द्र उपाध्याय उम्र करीब 50 वर्ष नि0 जनपद झांसी दिनांक 15.04.17 को सायं फरार अभियुक्त नयन सिंह नि0 कछगांव की पतारसी-सुरागरसी में रवाना हुये थे, जो दिनांक 16.04.17 को प्रातः थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत घघुआ पुल के पास मृत अवस्था में मिले जिनके सिर व चेहरे में चोट के निशान है तथा मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त है। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। इस घटना के संबंध मंे थाना घाटमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।