लखनऊ: दिनांक 19 फरवरी, 2015, प्रदेश के ऐसे सभी आज़मीन-ए-हज जो अपना हज फार्म किन्हीं कारणों से जमा नहीं कर सके हैं, या जिनके पासपोर्ट अभी जारी नहीं हो सके हैं उन सभी को ध्यान में रखते हुए संसदीय कार्य, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ के प्रयासों से हज फार्म जमा करने की आखि़री तारीख़ बढ़ा दी गयी है।
राज्य हज कमेटी की एक प्रेस रिलीज के अनुसार हज-2015 के हज फार्म जमा करने की आखि़री तारीख़ 20 फरवरी, 2015 से बढ़ाकर 02 मार्च, 2015 कर दी गयी है। फार्म जमा करने की तारीख़ के साथ-साथ पासपोर्ट जारी होने की आखि़री तारीख भी 02 मार्च, 2015 कर दी गयी है। अब 02 मार्च, 2015 या उससे पूर्व जारी पासपोर्ट जमा किये जा सकेंगे।
श्री आज़म खाँ ने आज़मीन-ए-हज से अपील की है कि वह अपने पासपोर्ट हासिल कर लें और अपना हज आवेदन फार्म 02 मार्च, 2015 तक हज कमेटी कार्यालय को ज़रुर उपलब्ध करा दें।
5 comments