लखीमपुर खीरी: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उदयपुर मे स्थित सिघंल आरामशीन के समीप श्री इन्द्रपाल उम्र 45 वर्ष पुत्र विन्दा प्रसाद निवासी मऊदाऊद पुर थाना फरधान की सम्पति के बटवारे को लेकर उसके भाई नरेन्द्र एवं पहली पत्नी के पुत्र सुनील ने तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी। उल्लेखनीय है कि मृतक उक्त आरामशीन में चैकी दार था। इस घटना के सम्बध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 351/17 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त नरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।