ऋषिकेश: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कार्य योजना तैयार कर कार्य को शीघ्र अन्तिम रूप दिये जाने के निर्देश दिये।
श्री अग्रवाल जी ने कहा है कि नटराज चैक, बैराज तिराहा चैक एवं तहसील चैक का *16 लाख रू0* की लागत से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा, जो फौव्वरे, विद्युत व्यवस्था से आदि से सुसज्जित होंगे।
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश नगर निगम परिसर में *186 करोड़ रू0* की लागत से बहुमंजिला वाहन पार्किंग एवं नगर निगम भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें नगर निगम के साथ-साथ व्यवसायिक भवन भी स्थापित होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इसके अलावा त्रिवेणी घाट अब धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्वरूप में दिखायी देगा। जिसमें शिव-पार्वती की प्रतिमा, रैलिंग, चेंजिंग रूम, बैंच आदि का निर्माण किया जायेगा इस कार्य में *5.74 करोड़ रू0* खर्च होंगे।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि आस्था पथ सहित ऋषिकेश शहर के अन्दर आध्यात्मिक एवं धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत भित्ति चित्रों के साथ ही साईं घाट, बहत्तर सीढ़ी घाट आदि स्थानों पर चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाए।
श्री अग्रवाल ने सब्जी मंडी को भी अन्यत्र शिफ्ट करने के लिये कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। रोडवेज बस स्टैंड, ऋषिकेश के
समीप रैन बसेरा एवं बारात घर के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में श्री अग्रवाल ने नेपाली फार्म, मन्सा देवी चैराहे के सौन्दर्यीकरण के भी निर्देश भी दिये। इसके अलावा आन्तरिक मोटर मार्गो के
साथ ही उन्होंने कहा कि राम झूला से लक्ष्मण झूला तक मोटर मार्ग में *सात करोड़ रूपये* की लागत से विशेष प्रकार के पत्थरों से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर हरिद्वार-रूड़की प्राधिकरण के सचिव, वंशीधर तिवारी, सहायक नगर नियोजक राहुल कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता बलराम सिंह, डा0 ब्रिजेश कुमार उपाध्याय आदि लोग उपस्थित थे।