देहरादून: हरियाली व सुख समृद्धि के प्रतीक हरेला पर्व के शुभअवसर पर माननीय वित्त मंत्री, श्री प्रकाश पंत जी के शासकीय आवास 17, न्यू कैंट रोड पर ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। देवभूमि उत्तराखण्ड ने अनादि काल से पूरे देश-दुनिया को संस्कृति के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। राज्य भर में मनाया जाने वाला हरेला पर्व इसी बात का सूत्रधार है कि पर्यावरण रहेगा तो ही जीवन रहेगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति द्वारा हरेला पर्व की महŸा को समझाने के लिये पहाड़ी गीतों पर नृत्य/छलिया नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। नृत्य व नाटकां के माध्यम से समिति ने पर्यावरण को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रा पंत द्वारा समिति के सदस्यों के साथ वृृक्षारोपण किया। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा, ”पर्यावरण के संरक्षण व पारिस्थितिकीय संकट को देखते हुये हरेला पर्व को एक अभियान के तहत लेकर मनाना होगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज हम हरेला के पावन अवसर पर जिस पेड़ को लगा रहे हैं, हम संकल्प लें कि उसके पालन पोषण की भूमिका भी हम स्वयं निभाएं, जिससे वह एक वृक्ष के रूप में स्थापित होकर हमारे पर्यावर्णीय संतुलन को बनाने में सहायक हो सके। हमें याद रखना होगा कि यह पर्व और यह वृक्षा रोपण कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता बनकर ही न रह जाये। यह एक अभियान बने और पूरे विश्व को हरियाली और समृद्धि का संदेश दे।“
क्रार्यक्रम के अवसर पर श्री भूपेश पंत, पिथौरागढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विरेन्द वल्दिया, श्री भास्कर नैथानी, पूर्व दायित्वधारी श्री अजेन्द्र अजय, भाजपा किसान मोर्चा के देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री पवन चौधरी, श्री राज चौधरी, श्री कैलाश पन्त व ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति की अध्यक्ष गीता जोशी, सचिव ममता पन्त, व अन्य सदस्य मौजूद रहे।