देहरादून: जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी है।
जिलाधिकारी ने वन,उद्यान, पंचायत, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, मण्डी परिषद, नगर निगम नगर पालिका सहित सभी सम्बन्धित विभागों को अपने-2 स्तर पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने तथा रोपे/लगाये गये वृक्षो के प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने वन विभाग, उद्यान विभाग तथा कृषि विभाग को अन्य सभी विभागों को तहसील, ब्लाक, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि सार्वजनिक कार्यालयांे पर पर्याप्त पौध उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे वृक्षारोपण में रूचि रखने वाले व्यक्ति को पर्याप्त पौध प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि न केवल वृक्ष लगायें अपितु उसकी सुरक्षा का भी दायित्व लें साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम को स्थानीय लोगों से जुड़े त्योहारों तथा परम्पराओं से भी जोड़ने के निर्देश दिये, जिससे विवाह, जन्मदिन या किसी प्रिय की पुण्यतिथि पर लोग वृक्ष लगायें तथा उसकी सुरक्षा का भी दायित्व लें जिससे पर्यावरण की भी सुरक्षा बनी रहेगी व लोगों में दायित्वबोध की भावना का भी विकास होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरिधारी सिंह रावत, सचिव साडा गिरीश गुणवन्त, परियोजना अािकारी डी.आर.डी.अेा राजेन्द्र रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।