भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सबको अपना कायल बना लिया है। सीरीज़ के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले पांड्या को आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है।
कप्तान विराट कोहली ने भी पांड्या के प्रदर्शन को सराहा था। हार्दिक पांड्या के आलराउंडर फरफोर्मेंस को देख कर लोग उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव से कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की माने तो युवा ऑलराउंडर की तुलना कपिल देव से करना ठीक नहीं है। अभी पांड्या को बहुत कुछ सीखना है।
सौरव गागुंली ने न्यूज़ चैनल इंडिया टूडे से इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘हार्दिक पांड्या के पास टीम इंडिया को आगे ले जाने की सभी खूबियां हैं लेकिन फिलहाल कपिल देव से उनकी तुलना बंद होनी चाहिए। कपिल देव एक चैंपियन खिलाड़ी थे।
हम इस बारे में 10-15 साल बाद बात करेंगे, अगर पांड्या उतना लंबा खेल पाए तो। उसके खेल को एन्जॉय करिए, वो अच्छे क्रिकेटर हैं। वो एक अच्छे फाइटर हैं और वो मैदान पर पूरे जज्बे के साथ खेलते हैं। एक युवा क्रिकेटर में आप यही चाहते हो. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वो विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छा काम करते रहेंगे।’