देहरादून: हिमगिरी जी यूनीवर्सिटी मैं मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी नाम से छात्र छात्राओं ने दौड़ लगाई. इस दौड़ मैं यूनीवर्सिटी के नौजवान एवं नवयुवतियों ने भाग लिया. इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत यूनीवर्सिटी के कुलपति डाक्टर राकेश रंजन ने रिब्बन काट कर की. अपने अभिभाषण मैं उन्होंने पूरे देश वर्ष मैं बालिका शिक्षा एवं अन्य शसक्तीकरण के कार्यों की प्रशंसा की. तथा साथ ही सभी नौजवान एवं नवयुवतियों से आग्रह किया की वे समानता के सिद्धांत को समझते हुए देश के विकास मैं योगदान दें.
इस अवसर पर युनीवर्सिटी के कुलसचिव डाक्टर सुरेश ध्यानी, मुख्य वित्त नियंत्रक अंतर दीप सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विष्णु माथुर एवं असोसिएट प्रोफेसर डाक्टर नरेन्द्र कौशिक उपस्थित थे. यह कार्यक्रम मुख्य रूप से यूनीवर्सिटी के कृषि विभाग के तत्वाधान मैं आयोजित किया गया. इसके आयोजन मैं विभाग के प्रमुख डाक्टर शरद पाण्डे, विवेक, ममता एवं अन्य सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.