मुंबई: हेमा मालिनी इंडो-जार्जियन डांस फ्यूजन ‘सिनर्जी’अब भारत में प्रस्तुत करने जा रही हैं. हेमा मालिनी ने लगभग 60 साल के बाद फिर से भारत में ‘सुख्शवली’को आमंत्रित किया है. इस डांस फ्यूजन का मकसद दो प्राचीन संस्कृतियों का लोगों से परिचय करवाना है. इसी सिलसिले में हेमामालिनी ने इंडिया.कॉम के साथ बातचीत में बताया हमें इस तरह के कल्चरल कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए. हेमा ने कहा, जब मैं जॉर्जिया गई तो वहां के कलाकारों का डांस देखकर अभिभूत हो गई. वहीं मुझे लगा क्योंकि इन कलाकारों को भारत में बुलाकर एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिससे एक-दूसरे देश की प्रतिभाओं को जानने का मौका मिले.
हेमा ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रदर्शन कोलकाता, चेन्नई, बॉम्बे और दिल्ली में होगा, जहां भारत और जॉर्जिया के लगभग 70 नर्तक परफॉर्म करेंगे.