नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को पुरुषों के राष्ट्रीय शिविर के लिए 48 खिलाड़ियों की घोषणा की है. 21 दिनों तक चलने वाले इस शिविर की शुरूआत 28 मई से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के बेंगलुरू केन्द्र में होगी.
तीन सप्ताह के राष्ट्रीय शिविर के बाद ये 48 खिलाड़ी मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के अधीन नीदरलैंड के ब्रेडा में होने वाले पुरूषों के चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगेंगे.
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले शिविर में हमने प्रत्येक खिलाड़ियों पर अलग से ध्यान दिया है और उनके कौशल पर काम किया है. गोल स्कोरिंग और पेनल्टीकार्नर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
शिविर में शामिल 48 खिलाड़ी इस प्रकार है-
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, सूरज करकरे, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान.
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोठजीत सिंह खड़ंगबम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बिरेंद्र लाकरा, निलम संजीप ज़ेस, दीप्सान तिर्की, गुर्जिन सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लाकरा
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह कंगंजम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सरदार सिंह, हार्डिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, आमोन मिराश तिर्की, धर्मेंद्र सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड्स : एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, अबहरन सुदेव बेलिमगा, मोहम्मद रहेल मौसीन, अरमान कुरेशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, प्रदीप सिंह, मनिंदरजीत सिंह.
दैनिक पुकार